मुसीबत में हों तो हेल्पलाइन पर करें फोन, पुलिस ने बालिकाओं को किया जागरूक 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। पुलिस महकमा महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा और सम्मान को लेकर अलर्ट हो गया है। इसको लेकर बुधवार को अभियान चलाकर बालिकाओं को जागरूक किया गया। स्कूलों में आयोजित गोष्ठी में बालिकाओं को उनके अधिकारों से अवगत कराया। साथ ही किसी तरह की मुसीबत में फंसने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सूचित करने के लिए प्रेरित किया गया। 

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि थाना स्तर पर निरंतर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। महिलाओं में न सिर्फ अपने अधिकारों को लेकर सजगता का प्रसार करना बल्कि विधिक व प्रशासनिक सहयोग से अपनी समस्याओं के निराकरण के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। एंटी रोमियो स्क्वायड को और अधिक सक्रिय किया गया है। महिलाओं की समस्याओं/शिकायतों के प्रभावी अनुश्रवण के लिए जिले के सभी थानों में महिला हेल्पडेस्क संचालित किया जा रहा है। इसको परिवार परामर्श केंद्र के साथ समन्वित भी किया गया है। यहां आपसी मनमुटाव या विवादों के चलते अलग हो रहे परिवारों की काउंसलिंग कर एक साथ मिलाने का काम किया जाता है। बताया कि महिला सुरक्षा दल/एंटी रोमियो टीम भीड़-भाड़ वाले स्थानों, स्कूल/कालेजों, बाजारों, पार्कों समेत गांवों/कस्बों में भ्रमणशील रहते हुए जांच-पड़ताल कर रही है। महिलाओं/ बालिकाओं की सुरक्षा व सहायता हेतु संचालित हेल्पलाइन नम्बरों 112, 1090, 102, 108, 181, 1096,1098 आदि के प्रयोग की संपूर्ण जानकारी प्रदान की जा रही। संवेदनशील गली-मोहल्लों, स्थानों एवं चौराहों पर इन टीम चेकिंग कर रही है। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story