बिजली व पेयजल की दिक्कत हो तो कंट्रोल रूम में करें फोन, कर्मियों की चौबीस घंटे लगी ड्यूटी 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। नियामताबाद ब्लाक के लोगों को बिजली व पेयजल की किल्लत दूर कराने के लिए दफ्तर के चक्कर नहीं काटने होंगे। इसके लिए ब्लाक स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यहां कर्मचारियों की चौबीस घंटे ड्यूटी लगाई गई है। लोग कंट्रोल रूम के नंबर पर फोनकर अपनी समस्या बता सकते हैं। इसका त्वरित निस्तारण करने की कोशिश की जाएगी। 

बीडीओ ने बताया कि गर्मी में पानी व बिजली की दिक्कत को देखते हुए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसका नंबर 7525952905 है। कंट्रोल रूम में कर्मचारियों की चौबीस घंटे ड्यूटी लगाई गई है। सुबह से छह से दोपहर दो बजे तक कर्मी उदय शर्मा, दोपहर दो से रात दस बजे तक शिवकुमार व रात दस से सुबह छह बजे तक विजय यादव को नियुक्त किया गया है। कर्मी कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों को सुनेंगे। साथ ही संबंधित विभाग को सूचित कर इसका समयबद्ध तरीके से निस्तारण भी सुनिश्चित करेंगे। दरअसल, गर्मी के दिन हैंडपंप जवाब दे जाते हैं। वहीं बिजली कटौती भी चरम पर पहुंच जाती है। हैंडपंपों की मरम्मत व बिजली की समस्या को लेकर लोगों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते हैं। पहल से लोगों को काफी राहत मिलेगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story