IRAD एप्लिकेशन देगा हर हादसे की सूचना, चिह्नित हो रहे ब्लैक स्पाट, हादसों की कराई जा रही डेटा फीडिंग 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सड़क राजमार्ग व परिवहन मंत्रालय की पहल पर विकसित आईआरएडी एप्लिकेशन हर सड़क हादसे के बारे में जानकारी देगा। इसके जरिए नेशनल हाईवे व मुख्य मार्गों पर दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र चिह्नित किए जा रहे हैं। वहीं दुर्घटनाओं की डिटेल भी अपलोड की जा रही है। दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में सुधार किया जाएगा। ताकि भविष्य में हादसों में कमी लाई जा सके। 

जिले में हाईवे व मुख्य मार्गों पर दो दर्जन से अधिक ब्लैक स्पाट चिह्नित किए गए हैं। इन स्थानों पर अक्सर हादसे होते हैं। हादसों में राहगीरों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। वहीं अंग-भंग कराकर दिव्यांग का जीवन जीने के लिए विवश होते हैं। हादसों में कमी लाने की कवायद की जा रही है। इसके लिए आईआरएडी एप्लिकेशन लांच किया गया है। मार्च से ही इसकी लांचिंग कर दी गई है। यातायात विभाग की ओर से पुलिसकर्मियों को इसकी ट्रेनिंग दी जा रही है। सीओ यातायात रघुराज मातहतों को इसके इस्तेमाल, डेटा फीडिंग आदि का तरीका बता रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही कि शासन-प्रशासन की पहल कारगर साबित होगी। 


जानिए अब तक कितने हादसे हुए 
अलीनगर थाना क्षेत्र में 18, बबुरी चार, बलुआ 11, चकिया 16, चंदौली 21, धानापुर व धीना में दो-दो, पीडीडीयू नगर 10, नौगढ़ में आठ, शहाबगंज सात, सकलडीहा तीन, सैयदराजा 19 और इलिया में तीन समेत कुल 124 हादसों का रिकार्ड एप्लिकेशन में अपलोड किया गया है। सबसे अधिक प्रविष्टियों के साथ सदर कोतवाली सबसे आगे है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story