आईजी ने पुलिस लाइन का लिया जायजा, कार्यालयों में देखे अभिलेख, अभिसूचना संकलन का दिया निर्देश
चंदौली। आईजी के सत्यनारायण ने बुधवार को पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न कार्यालयों में सफाई व्यवस्था व अभिलेखों का अवलोकन किया। उन्होंने अभिसूचना संकलन पर जोर दिया। वहीं कार्यालय प्रभारियों व मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए।
आईजी बुधवार की शाम जिले में पहुंचे। उन्होंने पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली। इसके बाद मातहतों से जिले में कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। आपराधिक घटनाओं पर कार्रवाई, शिकायतों के निस्तारण आदि के बारे में पूछा। कहा कि अपराध पर नियंत्रण व तस्करी पर रोक लगाने के लिए पूरी सक्रियता बरतें। टाप-10 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करें। महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में त्वरित कार्रवाई की जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पुलिस लाइन में स्थित विभिन्न सेल का जायजा लिया। अभिलेखों का अवलोकन किया। कार्यालयों में पटल सहायकों की उपस्थिति जांची। वहीं सफाई व्यवस्था भी देखी। कार्यालय प्रभारियों को अभिलेखों का सही ढंग से रखरखाव का निर्देश दिया। एसपी अंकुर अग्रवाल, एएसपी चिरंजीवी मुखर्जी, एएसपी आपरेशन सुखराम भारती के साथ ही सीओ मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।