आइजी ने लाकरधारियों से मांगा सहयोग, बैंक देगा क्षतिपूर्ति
चंदौली। इंडियन बैंक के ४० लाकरों को तोड़कर करोड़ों रुपये मूल्य के गहने चोरी के मामले को लेकर सोमवार की शाम पुलिस लाइन में पुलिस, बैंक अधिकारियों के साथ लाकरधारकों की बैठक हुई। इसमें आइजी के सत्यनारायण भी पहुंच गए। उन्होंने लाकरधारकों से सहयोग करने की अपील की। जल्द चोरों को पकड़कर घटना के अनावरण का भरोसा दिलाया। बैंक की ओर से लाकरधारकों को क्षतिपूर्ति देने का आश्वासन दिया गया है।
३१ जनवरी की रात शातिर चोरों ने इंडियन बैंक की शाखा के ४० लाकरों को काटकर करोड़ों रूपये मूल्य के गहनों पर हाथ साफ कर दिया था। पुलिस आज तक चोरों को नहीं पकड़ सकी है। इससे लाकरधारकों का धैर्य जवाब देने लगा था। लाकरधारकों की ओर से मंगलवार से बैंक शाखा के बाहर धरना-प्रदर्शन व तालाबंदी की चेतावनी दी गई थी। इससे पुलिस व बैंक प्रशासन पेशोपेश में पड़ गया था। पुलिस व बैंक के अधिकारियों ने सोमवार की शाम पुलिस लाइन सभागार में लाकरधारकों के साथ बैठक की। एसपी अंकुर अग्रवाल ने लाकरधारकों से धैर्य बनाए रखने और पुलिस का सहयोग करने की अपील की। इसी बीच आइजी भी पहुंच गए। उन्होंने लाकरधारकों को भरोसा दिलाया कि जल्द पुलिस घटना का पर्दाफाश करेगी। इंडियन बैंक ने भुक्तभोगी लाकरधारकों को क्षतिपूर्ति के मामले पर निर्णय लेने के लिए शुक्रवार तक का समय मांगा है। रामेश्वर सिंह, लोकनाथ सिंह, बृजेश श्रीवास्तव, अश्विनी कुमार, गौतम त्रिपाठी, सुदर्शन सिंह, अलका तिवारी, दिनेश सिंह, विनोद गुप्ता आदि रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।