आईजी ने मातहतों को दिए टिप्स, आरक्षियों को पांच-पांच दुकानों की मिलेगी जिम्मेदारी, आटो मालिक, चालक की तैयार होगी सूची 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। पुलिस महानिरीक्षक के सत्यनारायण ने पीड़ीडीयू नगर का भ्रमण किया। इस दौरान मातहतों के साथ बैठक कर यातायात को सुचारू रखने की रणनीति तैयार की। प्रत्येक आरक्षी को पांच-पांच दुकानों की जिम्मेदारी सौंपने व क्षेत्र में चलने वाले सभी आटो की सूची तैयार करने के निर्देश दिए। आटो मालिक, चालक व रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर सूची बनाई जाएगी। 


आईजी ने कहा कि किसी प्रकार की अवैध वसूली नहीं होनी चाहिए। सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े होने वाले वाहन स्वामियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए। नगर में महत्वपूर्ण स्थानों पर एक माह तक के लिए टीपी व सीपी की ड्यूटी लगाई जाए। थाना क्षेत्र में चलने वाले आटो व अन्य सवारी वाहनों की सूची तैयार की जाए। इसमें वाहन स्वामी, चालक, रजिस्ट्रेशन नंबर की डिटेल जरूर शामिल करें। कहा कि चकिया तिराहे  से पड़ाव चौराहे तक चलने वाले सभी वाहनों का रिकार्ड दर्ज किया जाए। सभी दुकानों के सामने एक डस्बीन जरूर रखा जाए। हर आरक्षी को पांच-पांच दुकानों की जिम्मेदारी सौंपे, जो दुकानदारों को सफाई के लिए जागरूक करें। साथ ही दुकानों के सामने सड़क पर वाहन न खड़ा कराने की हिदायत दी जाए। बोले, विभागीय कार्यालयों में नियुक्त सभी कर्मियों को भी पांच-पांच दुकानों का दायित्व सौंपा जाए। दुकानदारों को परमानेंट पेंट से रंगोली बनाने के लिए प्रेरित किया जाए। 

Chandauli
दामोदरदास पोखरे पर लगेगा सोमवारी बाजार 
आईजी ने कहा कि सोमवार को पीडीडीयू नगर में लगने वाले बाजार को दामोदरदास पोखरा पर स्थानांतरित किया जाए। इससे नगर में जाम की समस्या समाप्त होगी। बारात घर का गेट उसके प्रांगण के अंदर रहना चाहिए। सड़क पर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। सीओ पीडीडीयू नगर अनिल राय समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story