वाहन में एचएसआरपी नहीं लगवाया तो भरना होगा पांच हजार जुर्माना, मियाद बीतने के बाद परिवहन विभाग सख्त
चंदौली। वाहन में यदि एचएसआरपी (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेश प्लेट) नहीं लगवाया है तो जल्द लगवा लें, क्योंकि समयावधि बीतने के बाद अब परिवहन विभाग सख्त हो गया है। विभाग की ओर से अभियान चलाकर वाहनों की जांच शुरू कर दी गई है। बिना एचएसआरपी वाले वाहन निशाने पर हैं। ऐसे वाहन चालकों पर पांच हजार तक जुर्माना लगाया जा रहा है। इससे वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। परिवहन निदेशालय ने जल्द सभी वाहनों में एचएसआरपी लगवाने का आदेश दिया है।
दरअसल, वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम व चोरों को पकड़ने के लिए परिवहन निदेशालय ने सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाने का निर्देश दिया है। दिसंबर २०२१ तक ही सभी वाहनों में एचएसआरपी लगवाने की योजना बनाई गई थी। नए वाहनों में अब डीलरों के जरिए एचएसआरपी लगाए जा रहे हैं, लेकिन पुराने वाहनों में अभी तक हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट नहीं लगे हैं। परिवहन विभाग की हिदायत के बावजूद वाहन स्वामी इसको लेकर बेपरवाह हैं। इससे परिवहन विभाग सख्त हो गया है। विभाग ने सभी वाहन स्वामियों को जल्द एचएसआरपी लगवाने की हिदायत दी है। इसको लेकर विभाग ने अब सख्त रुख अख्तियार करने का मन बनाया है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो इसको लेकर अभियान चलाकर वाहनों की चेकिंग की जाएगी। बिना एचएसआरपी वाले वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी। वाहन चालकों को पांच हजार तक जुर्माना भरना पड़ सकता है।
सुरक्षा के लिहाज से जरूरी है एचएसआरपी
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट विशेष प्रकार की पिन के जरिए वाहन से जुड़ा रहेगा। इससे यह दोनों तरफ से लाक होगा। चोर यदि वाहन चोरी भी कर लेंगे तो इसे खोल नहीं पाएंगे। इस पर एक होलोग्राम भी लगा रहेगा। इसके जरिए चोरी किए गए वाहन को आसानी से ट्रेस किया जा सकता है।
अभियान चलाकर होगी कार्रवाई
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) डाक्टर दिलीप गुप्ता ने बताया कि सभी वाहनों में एचएसआरपी लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसको लेकर विभाग की ओर से अभियान चलाकर वाहनों की चेकिंग की जाएगी। बिना एचएसआरपी वाले वाहनों पर कार्रवाई तय है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।