शौचालय में मिला होटल के कुक का शव, छानबीन में जुटी पुलिस
चंदौली। पीडीडीयू नगर स्थित राज होटल के शौचालय में युवक का शव पाया गया। शव के पास से सल्फास की शीशी व तीन हजार रुपये बरामद किए गए। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है। मृतक पीडीडीयू नगर स्थित निजी होटल में काम करता था।
देहरादून निवासी 35 वर्षीय युवक राजीव सिंह निजी होटल में कुक का काम करता था। वह राज होटल में कमरा लेकर ठहरा हुआ था। बुधवार की सुबह होटल स्टाफ शौचालय की तरफ गए तो युवक का शव देखर सन्न रह गए। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। युवक की जेब से तीन हजार रुपये व शव के पास सल्फास की डिब्बी मिली। मृतक जिस होटल में काम करता था, उसके प्रबंधन के अनुसार युवक ने घर जाने के लिए छुट्टी ली थी। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।