चंदौली में 1537 स्थानों पर जलेंगी होलिका, संवेदनशील स्थानों पर रहेगी पुलिस की नजर
चंदौली। होली को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस अलर्ट हो गई है। जिले में 1537 स्थानों पर इस बार होलिका दहन होगा। पुलिस ने थानावार सूची तैयार की है। वहीं संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी की जाएगी। त्योहार में खलल डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस बार फाल्गुन पूर्णिमा के दिन 17 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा। वहीं १८ मार्च को जनमानस रंगों से सराबोर हो जाएगा। गांवों में पहले से ही युवाओं की टोली होलिका सजाने में लगी हुई है। होली व शब-ए-बारात का पर्व इस बार एक साथ ही पड़ेगा। इसलिए पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है। होलिका दहन वाले गांवों की रिपोर्ट थानावार तैयार कराई गई है। इसके अनुसार सदर कोतवाली व धानापुर थाना क्षेत्र में 81-81 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा। शहाबगंज में 64, अलीनगर 170, सैयदराजा में 78, चकिया 150, नौगढ़ 29, सकलडीहा 139, बबुरी 160 और मुगलसराय में 171 समेत कुल १५३७ स्थानों पर होलिका दहन होगा। पुलिस ने होलिका वाले संवेदनशील स्थलों को चिह्नित किया है। यहां होलिका व होली के दिन निगरानी की जाएगी। विधानसभा चुनाव के ठीक बाद होली का त्योहार पड़ने से अशांति की आशंका अधिक है। इसलिए प्रशासन के लिए चुनौती अधिक है। एसपी अंकुर अग्रवाल ने सभी थानाध्यक्षों को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
थाना स्तर पर हो रही शांति समिति की बैठकें
होली को लेकर पुलिस थानास्तर पर क्षेत्र के संभ्रांतजनों के साथ शांति समिति की बैठकें कर रही है। इस दौरान लोगों से शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की जा रही है। साथ ही किसी तरह की नई परंपरा शुरू न करने की हिदायत भी दी जा रही है। पुलिस नगरीय व ग्रामीण इलाकों में गश्त कर सुरक्षा का एहसास करा रही है। साथ ही उन्हें सचेत भी किया जा रहा कि किसी तरह की गड़बड़ी अथवा उपद्रव की आशंका होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।