चंदौली में इंडियन बैंक में लाकरधारकों ने शुरू किया बेमियादी धरना, पुलिस व बैंक प्रशासन पर लापरवाही का लगाया आरोप 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। मुख्यालय स्थित इंडियन बैंक में लाकर काटकर आभूषण चोरी का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा। न्याय के लिए भटक रहे लाकरधारक फिर मुखर हो गए हैं। सोमवार को बैंक में तालाबंदी कर बेमियादी धरना शुरू कर दिया। चेताया कि आंदोलन तब तक जारी रहेगा, तब तक उनके पक्ष में कोई फैसला नहीं हो जाता। 

उनका कहना रहा कि पुलिस की जांच में बैंक में सुरक्षा को लेकर तमाम कमियां मिली थीं। इसके बावजूद बैंक ने बैंक कर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। यह घोर लापरवाही को दर्शाता है। जब तक बैंक पर शिकंजा नहीं कसा जाएगा तब तक मुआवजा मिलना मुश्किल है। पूरे प्रकरण में इंडियन बैंक प्रबंधन उदासीन बना हुआ है। बैंक के अधिकारी मांगी गई जानकारी व कागजात देने में जानबूझकर देरी करते हैं। कहा कि बैंक प्रशासन के उपेक्षात्मक रवैये से लाकरधारकों में गुस्सा अब भड़कने लगा है। 30-31 जनवरी की रात शातिर चोरों ने मुख्यालय स्थित इंडियन बैंक की शाखा के 40 लाकर गैस कटर से काटकर करोड़ों रुपये मूल्य के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया था। अभी तक लाकरधारकों को चोरी गई रकम नहीं मिली। इससे उनका धैर्य जवाब देने लगा है। धरना में विजय तिवारी, रेखा सिंह, रिंकू कुमारी, मीना गुप्ता, भुवनेश्वर सिंह, अमित गुप्ता, अश्वनी सिंह, अधिवक्ता आरके सिंह, राखी सिंह रहे। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story