पुलिस के हत्थे चढ़ा हिस्ट्रीशीटर, लंबा है आपराधिक इतिहास
चंदौली। बबुरी पुलिस ने मंगलवार को क्षेत्र के लेवा तिराहा से शातिर हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक चाकू बरामद किया गया। शातिर बदमाश का लंबा आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ मुगलसराय कोतवाली समेत अन्य थानों में लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
विधानसभा चुनाव के दौरान शातिर अपराधियों व हिस्ट्रीशीटरों पर पुलिस की नजर है। मंगलवार को शराब तस्करों व अवांछनीय तत्वों की गिरफ्तारी के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि शातिर हिस्ट्रीशीटर बबुरी थाना के चुरौली गांव निवासी अरविंद मौर्या लेवा से होते हुए कहीं जाने की फिराक में है। इस पर तत्परता दिखाते हुए उसे घेरेबंदी कर धरदबोचा गया। उसके खिलाफ मुगलसराय कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में १० व बबुरी थाने में एक मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसका चालान कर दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।