तेज रफ्तार मैजिक ने महिला को रौंदा, मौत, घटना से नाराज ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
चंदौली। चकिया कोतवाली के करमचा बाड़ेपर गांव के समीप शनिवार को पीडीडीयू नगर-चकिया मार्ग पर तेज रफ्तार मैजिक ने महिला को धक्का मार दिया। इससे महिला की मौत हो गई। घटना से नाराज ग्रामीणों ने मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने किसी तरह समझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बाड़ेपर गांव निवासी स्वर्गीय श्यामलाल की पत्नी चंपा देवी (50) शनिवार की सुबह उपली बनाकर घर लौट रही थी। इसी बीच तेज रफ्तार मैजिक ने धक्का मार दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मैजिक चालक फरार हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने चकिया वाया मुगलसराय मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा। ग्रामीणों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही जाम को समाप्त कराया। मृतका की सात पुत्रियां हैं। इसमें दो की शादी हो चुकी है। पुत्रियों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।