मकान से टकराई तेज रफ्तार बाइक, किशोर की मौत, लेवा-इलिया रोड पर कुआं के समीप हादसा
चंदौली। शहाबगंज थाना के कुआं गांव के समीप लेवा-इलिया रोड पर शनिवार को तेज रफ्तार बाइक मकान से टकरा गई। इससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे से परिजनों को गहरा सदमा लगा है।
सिंगरौल गांव निवासी दासू का पुत्र धर्मेंद्र (18) शनिवार की सुबह किसी कार्यवश बाइक से जा रहा था। जैसे ही कुआ गांव के समीप पहुंचा, तभी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे मकान से टकरा गई। इससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। शहाबगंज एसओ दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों को गहरा आघात लगा है। रो-रोकर उनका बुरा हाल है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।