डाक्टर से सुनिए ! मरीजों को मिलेगी चिकित्सकीय सलाह, मशहूर डाक्टर सवालों के देंगे जवाब
चंदौली। सरकार ने स्वास्थ्य को लेकर लोगों को जागरूक करने और उचित चिकित्सकीय परामर्श देने के लिए अनूठी पहल की है। चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की ओर से 22 अप्रैल की शाम तीन से छह बजे तक डाक्टर से सुनिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें चिकित्सक लोगों को विभिन्न बीमारियों के बारे में परामर्श देंगे। वहीं मरीजों के सवालों का जवाब भी देंगे।
सीएमओ डाक्टर वाईके राय ने बताया कि कार्यक्रम में दो घंटे तक आयुष्मान भारत योजना, मलेरिया, डेंगू, जेई, टायफाइड, ब्लड प्रेशर, शुगर, गर्भवती महिलाओं के इलाज और देखभाल आदि के बारे में बताएंगे। लोगों को खान-पान व रहन-सहन में क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए, इसके बारे में अवगत कराया जाएगा। साथ ही किसी तरह की समस्या होने पर तत्काल चिकित्सक की सलाह लेने के लिए जागरूक किया जाएगा। कहा कि कार्यक्रम में प्रसव से पहले होने वाली जांचों व नवजात की पहले 28 दिनों तक देखभाल व टीकाकरण के बारे में भी बताया जाएगा। इसके अलावा एक घंटे का समय लोगों के सवालों के जवाब देने के लिए रहेगा। लोग बीमारियों से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं। चिकित्सक उन्हें दवा इलाज बताएंगे।
वेबसाइट के जरिए जुड़ सकेंगे लोग
कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए लोगों को लिंक से जुड़ना होगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी एएनएम, सीएचओ, संगीनी, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटाप व डेस्कटाप के जरिए लोगों को कार्यक्रम से जोड़ने का निर्देश दिया है। प्रत्येक स्थान पर पांच से दस लोगों को जोड़ने का दायित्व सौंपा गया है। कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों की फोटो लेकर वाट्सएप ग्रुप पर भेजेंगी।
पैनलिस्ट के रूप में शामिल रहेंगे नामी चिकित्सक
सीएमओ ने बताया कि डाक्टर से सुनिए कार्यक्रम में पैनलिस्ट के रूप में प्रदेश शासन व स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन के चिकित्सक भी शामिल होंगे। बीमारियों के बारे में लोगों को अच्छी सलाह मिलेगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।