चलेगा स्वस्थ बालक-बालिका अभियान, सेहतमंद बच्चे होंगे सम्मानित, आनलाइन अपलोड होगा डेटा

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। बाल विकास विभाग 21 से 27 मार्च तक स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा अभियान चलाएगा। इसमें बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण होगा। स्वस्थ व तंदुरुस्त बच्चों व उनके अभिभावकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। शारीरिक रूप से कमजोर व दुर्बल बच्चों का डेटा पोषण ट्रैकर पर अपलोड किया जाएगा। 

जिला कार्यक्रम अधिकारी जया त्रिपाठी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अभियान का प्रचार-प्रसार व आयोजन होगा। शून्य से छह वर्ष तक के बच्चों का वजन, माप आदि ली जाएगी। इसमें आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत के साथ ही बाहर से आने वाले बच्चों की भी जांच की जाएगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण ट्रैकर पर बच्चों की लंबाई, वजन, जन्म तिथि आदि अंकित की जाएगी। बच्चों में दुबलापन, नाटापन व कम वजन के आधार पर अलग-अलग डेटा बेस तैयार किया जाएगा। कमजोर व कुपोषित बच्चों को चिह्नित कर उनका इलाज कराने के साथ ही अभिभावकों को खान-पान आदि को लेकर परामर्श दी जाएगी। इसके अलावा उनका आनलाइन वर्गीकरण करने के साथ ही स्वस्थ बच्चों को प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story