ब्लाक स्तर पर स्वास्थ्य मेला आज से, कैंसर, मधुमेह व अन्य बीमारियों की होगी जांच, मुफ्त मिलेगी दवा
चंदौली। शासन की मंशा के अनुरूप पांच दिवसीय स्वास्थ्य मेला की शुरूआत सोमवार से होगी। अलग-अलग ब्लाकों में मेला का आयोजन किया जाएगा, जो 22 अप्रैल तक चलेगा। चिकित्सकों की टीम लोगों की सामान्य बीमारियों के साथ ही कैंसर व मधुमेह सरीखी बीमारियों से ग्रसित लोगों की जांच व दवा का वितरण किया जाएगा। सीएमओ डा. वाईके राय ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।
पहले दिन धानापुर सीएचसी व शहाबगंज पीएचसी में लगेगा मेला
स्वास्थ्य मेला का आगाज 18 अप्रैल को धानापुर सीएचसी से होगा। शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी चिकित्सकों की टीम मरीजों की जांच करेगी। इसी प्रकार 19 अप्रैल को बरहनी, चकिया व सदर पीएचसी पर स्वास्थ्य मेला लगेगा। 20 को सकलडीहा सीएचसी पर स्वास्थ्य मेला लगेगा। 21 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ और 22 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियामताबाद में आयोजन होगा।
आमजन को मिलेंगी तमाम सुविधाएं
स्वास्थ्य मेला में आमजन को तमाम चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। लोगों के स्वास्थ्य की मुफ्त जांच होगी। उन्हें दवाइयां मिलेंगी। वहीं टेली कंसल्टेशन के जरिए भी मरीज देश के नामी अस्पतालों के चिकित्सकों से बात कर चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। स्वास्थ्य मेला में मुंह के कैंसर व मोतियाबिंद, गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य व मधुमेह और उच्च रक्तचाप की जांच होगी। आयुष्मान भारत कार्ड, योग और ध्यान व एबीएचए (स्वास्थ्य आईडी) बनाई जाएगी।
जनप्रतिनिधि करेंगे उद्घाटन
शासन की मंशा के अनुरूप आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन सांसद, विधायक करेंगे। इसको लेकर प्रशासनिक अमला तैयारी में जुटा रहा। ब्लाकों में आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है। ताकि एन वक्त पर किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।