स्कूल में कुर्सी पर पैर फैलाकर सोते मिले गुरुजी, प्रधानाध्यापक समेत छह शिक्षक रहे गैरहाजिर, परिषदीय स्कूल बरियारपुर का हाल
चंदौली। शहाबगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बरियारपुर में शिक्षा का हाल बदहाल है। विद्यालय में इसकी नजीर देखने को मिली। स्कूल में उपस्थित एक मात्र शिक्षामित्र कुर्सी पर पैर रखकर सोते मिले। वहीं प्रधानाध्यापक समेत छह शिक्षक गैरहाजिर रहे। ऐसे में स्कूल पहुंचे आधा दर्जन बच्चे कक्षा में पढ़ने की बजाए आपस में बात करते और खेलते मिले। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद खलबली मची है। बीईओ अरविंद यादव ने प्रकरण की जांच कराने की बात कही है।
बरियारपुर प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक धीरेंद्र प्रताप सिंह, सहायक अध्यापक सुजीत कुमार यादव, सुजीत कुमार सिंह, शिवदयाल, शिक्षामित्र विनोद कुमार, प्रियंका पांडेय व प्रेमनारायण सिंह समेत कुल सात स्टाफ नियुक्त हैं। इनके कंधों पर स्कूल में पंजीकृत 140 बच्चों का भविष्य संवारने की जिम्मेदारी है, लेकिन शिक्षा व्यवस्था पटरी पर नहीं आ रही। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें स्कूल में आधा दर्जन बच्चे कक्षा में बैठे दिख रहे हैं। वहीं शिक्षामित्र विनोद कुमार कुर्सी पर पैर फैलाकर सोते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा स्कूल में कोई स्टाफ नहीं दिखाई दे रहा है। इससे परिषदीय स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था का अंदाजा स्वतः लगाया जा सकता है। अभिभावकों का आरोप है कि शिक्षक ईमानदारी के साथ अपना काम नहीं कर रहे हैं। इसकी वजह से करोड़ों खर्च के बावजूद शिक्षा व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रही है। बीईओ का कहना रहा कि मामला संज्ञान में आया है। शिक्षामित्र से स्पष्टीकरण मांगा गया है। प्रकरण की जांच की जा रही है। इसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।