सदर कचहरी में समूह की महिलाओं की चलेगी कैंटीन, डीएम व सीजेएम ने किया उद्घाटन 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सदर कचहरी में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से प्रेरणा कैंटीन की शुरूआत की गई है। जिलाधिकारी संजीव सिंह और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्याम बाबू सिंह ने शनिवार को फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। कैंटीन खुलने से न सिर्फ महिलाएं आय कर आत्मनिर्भर बनेंगी, बल्कि कचहरी आने वाले न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं व वादकारियों को भी शुद्ध व ताजा नाश्ता मिलेगा। 

कांटा गांव की मौसम आजीविका महिला संकुल समिति की ओर से कचहरी में कैंटीन संचालित किया जाएगा। कैंटीन के शुभारंभ के बाद डीएम संजीव सिंह ने कहा कि तहसील व कचहरी में आने वाले आम जनता के साथ अधिवक्ता को शुद्ध एवं किफायती रेट में नाश्ता एवं भोजन की सुविधा उपलब्ध होगी। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर सरकार का फोकस है। ग्राहकों के आर्डर पर गुणवत्तापूर्ण एवं स्वादिष्ट व्यंजन अलग-अलग भी बनाया जाएगा। डीएम ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मानक व गुणवत्ता का हर समय विशेष ध्यान रखें। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्यामबाबू सिंह ने कहा कि पहले बाजार से लोगों को चाय, नाश्ता मंगाना पड़ता था, लेकिन अब कैंटीन खुलने से चाय, नाश्ता व अन्य अलग-अलग व्यंजनों घर के तरह स्वाद मिलेगी। समूह की महिलाओं से कहा सुरक्षा से संबंधित कोई परेशानी हो तो तत्काल अवगत कराए। डीसी एनआरएलएम आर राम्या, माधुरी मोदनवाल, शिल्पा देवी, अंशु देवी, इंदु देवी मौजूद रही। 


 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story