चंदौली आएंगी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, केविके व अन्य स्थलों का करेंगी भ्रमण, चल रही तैयारी 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का दौरा जिले में प्रस्तावित है। 18 से 20 मई तक दो दिवसीय दौरे के दौरान राज्यपाल जिले में आएंगी।इस दौरान मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र का भ्रमण करेंगी। साथ ही अन्य स्थलों का भी अवलोकन करेंगी। इसको लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा है। 

राज्यपाल दो दिवसीय दौरे पर आकांक्षी जनपद चंदौली व सोनभद्र का भ्रमण करेंगी। इसके बाबत राजभवन से पत्र भेजकर जिला प्रशासन से सूचनाएं मांगी गई हैं। इसके बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया है। कृषि विज्ञान केंद्र में राज्यपाल के आगमन के मद्देनजर तैयारी शुरू हो गई है। भवन के रंगरोगन के साथ ही पौधशाला व प्रयोगशाला आदि को सुव्यवस्थित किया जा रहा है। प्रशासन राज्यपाल के भ्रमण के लिए प्रशासन अन्य स्थानों को चिह्नित करने में जुटा है। राज्यपाल वृद्धाश्रम का भी अवलोकन कर सकती हैं। इसके अलावा राज्य सरकार से संचालित योजनाओं की हकीकत भी परखेंगी। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डा. एसपी सिंह ने बताया कि राज्यपाल के आगमन की सूचना है। इसके बाबत तैयारी की जा रही है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story