पोर्टल पर पंजीकृत सेवा प्रदाताओं से ही सेवा लेंगे सरकारी विभाग, डीएम का निर्देश 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सरकार युवाओं व कुशल कामगारों को रोजगार से जोड़ने की पहल कर रही है। इसके लिए सेवामित्र पोर्टल की मदद ली जा रही है। इस पर सेवा प्रदाता अपना पंजीकरण करा सकते हैं। उनके लिए घर बैठे रोजगार की व्यवस्था की जाएगी। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सभी सरकारी विभागों को निर्देश जारी किया है कि दफ्तर के प्लंबर, बिजली समेत अन्य कार्यों के लिए पोर्टल पर पंजीकृत सेवा प्रदाताओं की ही सेवा लें। ताकि शासन की मंशा फलीभूत हो सके। 

जिला सेवायोजन अधिकारी गिरीजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि विभाग की ओर से रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए सेवामित्र प्लेटफार्म पोर्टल व काल सेंटर विकसित किया गया है। इस पर सभी सेवा प्रदाता मसलन, प्लंबर, कारपेंटर, इलेक्ट्रिशियन, वाहन चलाने में माहिर कामगार अपना पंजीकरण करा सकते हैं। उनकी डिटेल आनलाइन रहेगी। यदि उनके अनुरूप किसी तरह का रोजगार मिलेगा,  तो उन्हें तत्काल सूचित किया जाएगा। 

पंजीयन में दिक्कत हो तो हेल्पलाइन पर करें फोन 
सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि पंजीयन के संबंध में यदि किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो तो तत्काल हेल्पलाइन नंबर 155330 पर फोन कर सकते हैं। इसके अलावा सेवायोजन कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता है। बताया कि विभाग कामगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। समय-समय पर रोजगार मेला का आयोजन कराकर नौकरियां दिलवाई जाती हैं। वहीं सेवामित्र पोर्टल भी कारगर साबित हो रहा है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story