नहाते वक्त लतीफशाह कुंड में डूबा गोरखपुर निवासी युवक, गोताखोरों ने बरामद किया शव
चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के तलीफशाह कुंड में स्नान करते वक्त युवक की डूबने से मौत हो गई। इससे कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव बरामद किया। मृतक गोरखपुर का रहने वाला था। चकिया तहसील के विजयपुरवा गांव में रिश्तेदारी में आया था।
जानकारी के अनुसार गोरखपुर जनपदवासी कैफ पुत्र कयासुद्दीन चकिया के विजयपुरवां गांव स्थित अपनी रिश्तेदारी में आया था। शुक्रवार को साथियों के साथ घूमने के लिए लतीफशाह बीयर गया था। इस दौरान गहरे कुंड में स्नान करने लगा। इसी दौरान गहरे पानी में समा गया। साथियों के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर जुट गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर पानी में डूबे युवक की तलाश शुरू कराई। काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने युवक का शव बरामद किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी के बाद परिजन भी पहुंच गए। उनके करूण क्रंदन से माहौल गमगीन रहा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।