पीपीपी माडल पर विकसित गुड्स शेड से माल लदान शुरू, व्यापारियों को सहूलियत, रेलवे की बढ़ेगी आय
पीडीडीयू नगर (चंदौली)। व्यापारियों को माल की ढुलाई के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा। पंडित दीनदयाल मंडल के इस्माइलपुर स्टेशन पर पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) माडल के तहत विकसित गुड्स शेड से माल लदान की शुरूआत हो चुकी है। यहां से 3849 टन बालू रामगढ़वा भेजा गया। इस पहल से व्यापारियों को राहत होगी। वहीं रेलवे का भी राजस्व बढ़ेगा।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल यात्री सुविधाओं को विकसित करने के साथ ही माल की ढुलाई से राजस्व बढ़ाने की दिशा में भी अग्रसर है। इसके तहत स्टेशनों पर गुड्स शेड का निर्माण कराया जा रहा है। ताकि माल ढुलाई को गति मिल सके। डीडीयू मंडल के बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के निरंतर प्रयासों की बदौलत इस्माइलपुर स्टेशन पर पीपीडी माडल पर गुड्स शेड बनकर तैयार हो गया है। यहां से माल लदान का कार्य भी शुरू कर दिया गया। इस्माइलपुर गुड्स शेड पर पहली बार मालगाड़ी की रैक का लदान किया गया। लगभग 3849 टन बालू समस्तीपुर रेल मंडल में रामगढ़वा भेजा गया। इससे 22 लाख 73 हजार रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। गुड्स शेड पर माल की लोडिंग व अनलोडिंग से रेल राजस्व में इजाफा होगा। साथ ही श्रमिकों सहित अन्य के लिए नए रोजगार के नए अवसरों का भी सृजन होगा। आसपास के क्षेत्र के उद्यमियों, व्यापारियों व किसानों को भी अपने माल व उत्पाद के परिवहन में सुविधा होगी। इस्माइलपुर गुड्स शेड से बालू और स्टोन चिप्स सहित अन्य सामग्रियों को मालगाड़ी से बाहर भेजने के लिए फुल रैक हैंडलिंग क्षमता है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।