दो मार्च को प्रशिक्षण प्राप्त कर लें गैरहाजिर मतदान कार्मिक, वरना होगी एफआईआर
चंदौली। जिला प्रशासन निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले मतदान कार्मिकों के खिलाफ सख्ती के मूड में है। कार्मिक प्रभारी व सीडीओ अजितेंद्र नारायण ने प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित कार्मिकों को ट्रेनिंग के लिए दो मार्च की तिथि निर्धारित की है। उन्होंने कार्मिकों को महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में पहुंचकर ट्रेनिंग प्राप्त करने का आदेश दिया है। इसकी अनदेखी करने वाले कार्मिकों के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत एफआईआर होगी।
विधानसभा चुनाव में इस बार आठ हजार कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। उनको दूसरे चरण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दौरान भी काफी संख्या में मतदान कार्मिक अनुपस्थित मिल रहे। इसको लेकर लगातार हिदायत दी जा रही। इसके बावजूद कार्मिकों पर कोई असर नहीं हो रहा। ऐसे में प्रशासन ने उनके खिलाफ सख्ती का मन बनाया है। सीडीओ ने अनुपस्थित कार्मिकों के प्रशिक्षण के लिए दो मार्च की तिथि निर्धारित की है। तय तिथि पर कार्मिकों को मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में पहुंचकर ड्यूटीपत्र व प्रशिक्षण प्राप्त करने का निर्देश दिया है। इसके बाद प्रशासन मौका नहीं देगा। लापरवाह कार्मिकों के खिलाफ सीधे मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।