महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे ने डीडीयू मंडल का किया वार्षिक निरीक्षण, अफसरों को दिए आवश्यक निर्देश
पीडीडीयू नगर। महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे अनुपन शर्मा ने शुक्रवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने गया-सोननगर व सोननगर-गढ़वा रोड रेलखंड के मध्य स्थित छोटे-बड़े स्टेशनों, रेल पुलों, रेलवे ट्रैक, समपार फाटक, स्टेशन परिसर, प्रतीक्षालय एवं रेलवे कालोनियों का गहनता के साथ अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक मुख्यालय के विभागाध्यक्षों व डीडीयू मंडल के डीआरएम राजेश कुमार पांडेय समेत अन्य उच्चाधिकारियों के साथ सर्वप्रथम गया स्टेशन पहुंचे। वहां उन्होंने पूछताछ काउंटर, यात्री सुविधाओं, फुट ओवरब्रिज सहित सर्कुलेटिंग एरिया का जायजा लिया। इस दौरान गया स्टेशन पर आटोमेटिक टिकट वेडिंग मशीन व आरपीएफ बैरक का उद्घाटन किया। इसके बाद रफीगंज स्टेशन पर यात्री सुविधा, साफ-सफाई तथा रेलवे कालोनी का निरीक्षण किया। स्टेशन के पास प्वाइंट संख्या 52ए तथा विद्युत सब-स्टेशन का भी अवलोकन किया। अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर उपलब्ध विभिन्न यात्री सुविधा, एफओबी का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने अनुग्रह नारायण रोड और चिरैला पौथू के बीच स्थित रेल पुल का भी जायजा लिया। वहां कार्यरत गैंग यूनिट संख्या-04 के सदस्यों से संरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलूओं के संबंध में पूछताछ की। संरक्षा के प्रति उनकी कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए सदस्यों को पुरस्कृत भी किया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।