गांजा तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, चार मोबाइल व गांजा बरामद
चंदौली। शहाबगंज पुलिस ने शुक्रवार को क्षेत्र के करनौल गांव स्थित यात्री प्रतीक्षालय से शातिर चोर व गांजा तस्कर को पकड़ा। उसकी तलाशी लेने पर चार चोरी के मोबाइल व आठ सौ ग्राम से अधिक गांजा बरामद किया गया। चोर माल को खपाने के लिए कहीं जाने की फिराक में था। इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
पुलिस अपराधियों व तस्करों की लगाम कसने के लिए अभियान चला रही है। शहाबगंज एसओ राजेश कुमार राजेश कुमार को सूचना मिली कि चोर व गांजा तस्कर करनौल गांव के यात्री प्रतीक्षालय में मौजूद है। वह चोरी का माल व गांजा बेचने के लिए कहीं जाने की फिराक में है। इस पर उपनिरीक्षक केशव प्रसाद सिंह, कांस्टेबल नीलेश कुमार के साथ मौके पर पहुंचे। सटीक लोकेशन के आधार पर तस्कर को धर-दबोचा। उसके पास से गांजा व चोरी के मोबाइल बरामद किया गया। पुलिस ने थाने लाकर पूछताछ की तो चोर ने बताया कि परिवार का पेट पालने के लिए मोबाइल चोरी और गांजा की तस्करी करता हूं। चोर की पहचान अलीनगर थाना के कुंडलिया गांव निवासी सुनील यादव के रूप में हुई। उसके खिलाफ शहाबगंज थाने में पहले से मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए उसका चालान कर दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।