गैंगस्टर का आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे, काफी दिनों से बना था चुनौती
चंदौली। अलीनगर पुलिस ने बुधवार की रात चकिया तिराहे के समीप गैंगस्टर के आरोपित को गिरफ्तार किया। वह पिछले काफी दिनों से पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। उससे पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर इनाम घोषित व शातिर अपराधियों और तस्करों की धर-पकड़ के लिए पुलिस अभियान चला रही है। अलीनगर पुलिस भी अपराधियों की नकेल कसने के लिए चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि गैंगस्टर का आरोपित व शातिर अपराधी चकिया तिराहे के पास मौजूद है। इस पर पुलिस सक्रिय हो गई। वहीं सटीक लोकेशन के अनुसार घेरेबंदी कर गैंगस्टर आरोपित को पकड़ा। हरियाणा के झझ्झर जिले के असोदा थाना के खेड़ी जसोर गांव के रहने वाला रवि उर्फ काला के खिलाफ मुगलसराय व अलीनगर में मुकदमे दर्ज हैं। वह गिरोहबंद अपराध में संलिप्त रहा। वहीं पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। पुलिस ने थाने लाकर उससे पूछताछ की। वहीं मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी रही। पुलिस टीम में एसओ विनय प्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक श्रीकांत पांडेय, हेड कांस्टेबल विवेकानंद सिंह बघेल शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।