जीआरपी ने सर्विलांस की मदद से ढूंढे 21 मोबाइल, फोन पाकर खिल गए यात्रियों के चेहरे

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। डीडीयू जीआरपी ने सर्विलांस की मदद से यात्रियों के खोए हुए 21 मोबाइल ढूंढ लिए। उन्हें बुलाकर मोबाइल लौटाए जा रहे हैं। काफी दिनों पहले खोए फोन वापस पाकर यात्रियों के चेहरे खिल गए। यात्रियों ने पहल की सराहना करते हुए कहा धन्यवाद जीआरपी पुलिस।

chandauli

ट्रेन में सफर करने के दौरान कई यात्रियों के मोबाइल अक्सर गुम हो जाते हैं। यात्रियों की ओर से  जीआरपी में मोबाइल गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई जाती है। जीआरपी खोए हुए मोबाइल ढूढ निकालने में सफल रही। डीडीयू जीआरपी ने 21 मोबाइल अलग-अलग स्थानों से बरामद किए हैं। सभी मोबाइल किसी न किसी यात्री के हैं। काफी दिनों बाद खोया मोबाइल वापस पाकर यात्रियों की खुशी का ठिकाना नहीं है। अपना मोबाइल लेने डीडीयू जीआरपी पहुंचे कीर्ति राज ने बताया कि लगभग ढाई महीने पहले उनका 34 हजार रुपए का मोबाइल फोन ट्रेन में यात्रा के दौरान खो गया था। जीआरपी ने उसे बरामद कर आज सुपुर्द कर दिया। इससे लोगों का भरोसा बढ़ेगा। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि सर्विलांस टीम की मदद से 21 मोबाइल बरामद किए गए हैं। यात्रियों ने इन सभी मोबाइल के खोने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा को लेकर महकमा हमेशा मुस्तैद है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story