सपा की हार से हताश युवक ने जलाया शैक्षणिक सर्टिफिकेट, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो
चंदौली। विधानसभा चुनाव में सपा की हार से हताश रेवसा गांव निवासी युवक ने अपना शैक्षणिक सर्टिफिकेट आग के हवाले कर दिया। बोला कि अब नौकरी व रोजगार की उम्मीद धूमिल हो गई है। सपा की सरकार बनती को युवाओं के लिए फौज में भर्ती समेत रोजगार के अन्य दरवाजे खुलते। पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इसको लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।
अजीत को मतगणना से पहले तक उम्मीद थी कि सपा ही सरकार बनाएगी। इसके बाद जिले में सेना भर्ती होगी। वहीं युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। इसको लेकर सपा नेताओं व प्रत्याशियों ने मंच से खूब वादे भी किए थे, लेकिन चुनाव में पार्टी की बड़ी हार हुई। इससे न सिर्फ पार्टी के नेता व प्रत्याशी मायूस हैं, बल्कि सपा समर्थक सदमे में हैं। अजीत ने अपना शैक्षणिक सर्टिफिकेट आग के हवाले कर दिया। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।