एटीएम बदलकर दूसरों के खाते से पैसा निकालने वाला जालसाज गिरफ्तार, आठ एटीएम कार्ड बरामद

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को पीडीडीयू नगर के गल्ला मंडी स्थित यूनियन बैंक के एटीएम के पास शातिर जालसाज को पकड़ा। उसके पास से अलग-अलग बैंकों के आठ एटीएम कार्ड बरामद किए गए। जालसाज हमेशा एटीएम के पास मौजूद रहता था। इसी दौरान लोगों के कार्ड बदलकर पैसा निकाल लेता था। 

पुलिस मंगलवार को संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि शातिर जालसाज गल्ला मंडी स्थित यूबीआई के एटीएम के पास मौजूद है। वह लोगों को अपना शिकार बना सकता है। इस पर पुलिस तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर जालसाज भागने की कोशिश करने लगा। इस पर पुलिसकर्मियों ने घेरेबंदी कर उसे धर-दबोचा। उसकी पहचान कानपुर देहात जिले के मूसा नगर जरसेन निवासी शुभम सिंह के रूप में हुई। उसके पास से विभिन्न बैंकों के आठ एटीएम कार्ड बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपित को कोतवाली लाकर कड़ाई से पूछताछ की तो बताया कि लोगों के एटीएम बदलकर उनके खाते से पैसे निकाल लेता है। भुक्तभोगियों को उसी बैंक का दूसरा एटीएम कार्ड पकड़ा देता था। अब तक कई लोगों को अपना शिकार बना चुका था। उसके पास से बाइक मिली है। बाइक आरोपित के नाम से ही पंजीकृत है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रमेश यादव, महमूद आलम अंसारी, कांस्टेबल पंकज कुमार यादव शामिल रहे। 

इन बैंकों के एटीएम मिले 
आरोपित के पास से यूनियन बैंक का डेविड कार्ड नंबर 4346588513174887 धारक मयंक अवस्थी, आईसीआईसीआई बैंक डेविड कार्ड नंबर 4722544178000283 धारक शुभम सिंह, यूको बैंक डेविड कार्ड नंबर 6522381745006130 धारक शुभम सिंह, बैंक आफ बड़ौदा डेविड कार्ड नंबर 6521510609223669 धारक आशीष वर्मा, पंजाब नेशनल बैंक डेविड कार्ड नंबर 5085461033390536 धारक मयंक अवस्थी, कोटक महिंद्रा बैंक कार्ड नंबर 4594530125556530 धारक मयंक, एक्सिस बैंक डेविड कार्ड नंबर 4691970040876773 धारक का नाम अंकित नही है। इसके अलावा स्टेट बैंक आफ इंडिया कार्ड नंबर 6074310240656588 मिला है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story