चंदौली में भ्रष्टाचार के आरोप में दो सचिवों समेत चार निलंबित, कार्रवाई से मची खलबली
चंदौली। कार्य में लापरवाही दो ग्राम पंचायत अधिकारियों व दो सफाईकर्मियों के लिए भारी पड़ी। डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे ने चारों को निलंबित कर दिया है। कार्रवाई से कर्मियों में खलबली मची है।
चकिया ब्लाक के भस्करपुर के ग्राम पंचायत अधिकारी वरूण सिंह पर आरोप है कि ग्राम निधि के खाते से तकरीबन आठ लाख रुपये निकालने के बाद भी पंचायत भवन की मरम्मत और प्राथमिक विद्यालय प्राथमिक विद्यालय चंडीपुर का कायाकल्प नहीं कराया गया। यही नहीं उच्चाधिकारियों के आदेश के बावजूद भी अपना चार्ज दूसरे ग्राम पंचायत अधिकारी श्रीचंद्र को नहीं दिया। डीपीआरओ ने उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करते हुए जांच बैठा दी है। सकलडीहा में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी अशोक कुमार पर आरोप है कि चकिया ब्लाक के ग्राम पंचायत भभौरा में तैनाती के दौरान ग्राम प्रधान के संयुक्त हस्ताक्षर से लगभग 17 लाख रुपये निकालने के बाद भी मिनी सचिवालय का निर्माण पूर्ण नहीं कराया गया। ग्राम पंचायत मुजफ्फरपुर में सामुदायिक शौचालय निर्माण के नाम पर लगभग चार लाख रुपये डकार गए। इस पर डीपीआरओ ने सचिव को निलंबित कर दिया। इसके अलावा भस्करपुर में नियुक्त सफाईकर्मी अवधेश कुमार यादव और शहाबगंज ब्लाक के बेन गांव के सफाईकर्मी पंकज सिंह को कार्यों में लापरवाही पर निलंबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि लापरवाही पर कार्रवाई की गई है। अधिकारी-कर्मचारी ईमानदारी के साथ दायित्व निभाएं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।