गंगा में नहाते समय चार बालक डूबे, एक की मौत, घटना से सदमे में परिजन
चंदौली। धानापुर थाना के नरौली गंगा घाट पर स्नान करते वक्त गुरुवार को चार बालक गहरे पानी में डूब गए। घाट पर मौजूद मल्लाहों ने किसी तरह उन्हें पानी से बाहर निकाला। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानापुर पहुंचाया गया। यहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया। शेष तीन बालकों के स्वास्थ्य में उपचार के बाद सुधार होने पर घर भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
धानापुर कस्बा निवासी मोहन बिंद का 12 वर्षीय पुत्र अभिमान चार साथियों के साथ गंगा में स्नान करने के लिए नरौली घाट पर गया था। चारों नहाते वक्त गहरे पानी में डूबने लगे। यह देख घाट पर मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। घाट पर मौजूद मल्लाहों ने पानी में कूदकर उन्हें किसी तरह बाहर निकाला। इसके बाद सभी को एंबुलेंस से सीएचसी भेजा गया। यहां चिकित्सकों ने अभिमान को मृत घोषित कर दिया। शेष तीन बालकों के स्वास्थ्य में उपचार के बाद सुधार होने पर छुट्टी दे दी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। उनका रो-रोकर बुरा हाल रहा। प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि परिजन शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे। उनकी सहमति से पंचायतनामा कराकर शव सुपुर्द कर दिया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।