पूर्व विधायक मनोज के पास करोड़ों की संपत्ति, चंदौली से कर्नाटक तक जमीन व होटल 

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू इस बार फिर समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने सैयदराजा विधानसभा से सोमवार को एआरओ के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। इसमें संलग्न शपथपत्र के अनुसार माधोपुर निवासी मनोज और उनकी पत्नी के पास करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्ति है। चंदौली के लेकर कर्नाटक तक कई आवासीय भवन, कृषि योग्य भूमि और होटल है। 

सपा प्रत्याशी पर चंदौली के धीना,  धानापुर और चंदौली तथा वाराणसी के कैंट थाने में कुछ छह मुकदमे दर्ज हैं। हालांकि उन्होंने शपथ पत्र में इस बात का जिक्र किया है कि पुलिस ने अवैध हथियार, कोविड प्रोटोकाल और रेल रोकने जैसे झूठे मामलों में फंसाया है। मामले न्यायालयों में लंबित हैं। सपा प्रत्याशी के पास 50 हजार रुपये नकदी है। बोलेरो और स्कार्पियो वाहन हैं। जबकि पत्नी के नाम से आधा दर्जन लग्जरी वाहन और ट्रक हैं। 10 ग्राम सोने के जेवर हैं तो पत्नी के पास 80 ग्राम सोने के आभूषण हैं। कर्नाटक में आवासीय भूमि,  दाल मिल प्लांट,  दुर्गा केमिकल प्लांट,  हैदराबाद में दो कमरों का कटरा, जेठमलपुर सैयदराजा में भी में आवास है। शिक्षा के नाम पर बबुरा धीना से 1989 में हाईस्कूल पास हैं। मनोज सिंह असलहे के भी शौकीन हैं। उनके पास तीन लाख रुपये मूल्य की लामा पिस्टल है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story