पूर्व सीएम ने सिकंदरपुर में अगलगी की घटना पर किया ट्वीट, तहसील प्रशासन ने शुरू की मुआवजे की कार्रवाई 

 
Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। चकिया कोतवाली के सिकंदरपुर और बरौझी गांव में आग लगने से किसानों का 40 बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इसको संज्ञान लेते हुए अपने ट्वीटर हैंडलर पर ट्वीट किया। घटना का वीडियो साझा करते सरकार से सवाल किया है कि आखिर किसानों को हुए नुकसान की भरपाई कौन करेगा। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के संज्ञान लेने के बाद मामला गरमा गया है। तहसील प्रशासन ने 20 किसानों की लगभग 40 बीघा फसल जलने का आंकलन किया है। प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।  

 tweet
सिकंदरपुर व बरौझी गांव के सिवान में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लग गई थी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की ऊंची लपटों के सामने किसान बेबस नजर आए। सूचना के बाद पहुंची फायरब्रिगेड की टीम को आग पर काबू पाने में दो घंटे का समय लगा। मामला अखिलेश यादव तक पहुंच गया। उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडलर पर पूरी घटना का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि चकिया के सिकंदरपुर में आग से किसानों की 40 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। सरकार बताए कि इसकी भरपाई कौन करेगा। चकिया एसडीएम व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने बताया कि अगलगी की घटना में 20 किसानों की लगभग 40 बीघा गेहूं की फसल जली है। किसानों के आधार कार्ड, बैंक पासबुक आदि जरूरी अभिलेख प्राप्त कर लिए गए हैं। क्षति का आंकलन करते हुए किसानों को मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 

एसडीएम ने किसानों से की बात 
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व बिजली विभाग के अधिकारियों ने शनिवार की सुबह सिकंदरपुर व बरौझी गांव पहुंचकर अगलगी की घटना का सर्वे किया। इस दौरान किसानों से बात कर जानकारी ली। काश्तकारों व बंटाई पर खेती करने वाले किसानों से आधार कार्ड, बैंक पासबुक आदि लिया गया। एसडीएम ने भरोसा दिलाया कि सभी प्रभावित किसानों को मुआवजा जरूर दिलाया जाएगा। तहसील प्रशासन की ओर से फाइल तैयार कर इस दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी है। जिन किसानों के पास खाने-पीने के लिए अनाज आदि की दिक्कत है, उनकी मदद की जा रही है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story