पुलिस की सक्रियता से माता-पिता से मिला पांच साल का अभिनंदन, परिजनों ने जताया आभार
चंदौली। पुलिस ने परिजनों से बिछड़े पांच साल के बालक को सोमवार को उसके माता-पिता से मिलाया। अपने खोए बेटे को सकुशल पाकर माता-पिता की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े। उन्होंने पुलिस का धन्यवाद दिया।
बिहार प्रांत के भभुआ जिले के बड़का कछार गांव निवासी रवींद्र यादव व बिंदा देवी का पांच वर्षीय पुत्र अभिनंदन किसी तरह भटककर चकिया पहुंच गया था। पुलिस को लावारिस हाल में बालक दिखा तो उसे कोतवाली ले आई। उससे उसके माता-पिता का नाम व ग्राम पता पूछा। बालक सिर्फ अपने माता-पिता का नाम ही बता सका। इसके आधार पर पुलिस ने उसके परिजनों का पता लगाया। उनसे संपर्क साधकर बेटे के पुलिस के पास होने की सूचना दी। सोमवार को बालक के माता-पिता चकिया कोतवाली पहुंचे। उन्हें बालक को सुपुर्द कर दिया गया। अपने बेटे को सकुशल पाकर माता-पिता ने पुलिस का आभार जताया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।