ट्रक की चपेट में आने से मछली व्यवसायी की मौत, हाईवे पर गोधना के समीप हादसा
चंदौली। अलीनगर थाना के गोधना गांव के समीप शुक्रवार को नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार मछली व्यवसायी की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए।
मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना के सरिया गांव निवासी खट्टू सोनकर (50) मछली के व्यवसाई थे। शुक्रवार को पीडीडीयू नगर मंडी से मछली खरीदकर बाइक से वापस अहरौरा जा रहे थे। हाईवे पर गोधना गांव के समीप पहुंचे थे, तभी वाराणसी की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई और बाइक सवार ट्रक के पहिए के नीचे आ गए। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने पुलिस को फोनकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के मोबाइल से परिजनों को घटना की जानकारी दी। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। घटना के बाद चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। अलीनगर थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।