सैयदराजा में सबसे पहले व चकिया में सबसे बाद में आए नतीजे, करना पड़ा इंतजार

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। विधानसभा चुनाव की मतगणना गुरुवार की सुबह आठ बजे से शुरू हो गई थी। ईवीएम के मतों की गिनती की प्रक्रिया सैयदराजा विधानसभा में सबसे तेज रही। वहीं चकिया व सकलडीहा में रफ्तार धीमी रही। सबसे अंत में चकिया विधानसभा के परिणाम आए। 

मतगणना शुरू होने के बाद सबसे पहले सैयदराजा विधानसभा के परिणाम आने शुरू हुए। सुबह दस बजे तक कई राउंड की गणना के रूझान सामने आ गए। दोपहर तीन बजे तक सैयदराजा विधानसभा के परिणाम आ गए थे। मुगलसराय विधानसभा में भी मतगणना तेजी से संपन्न हुई। अंतिम राउंड की मतगणना का क्रम तेजी से पूरा हुआ, लेकिन चकिया विधानसभा में रफ्तार धीमी रही। सकलडीहा की मतगणना की प्रक्रिया शुरूआत में तो सुस्त रही, लेकिन दोपहर बाद तेजी से परिणाम आए। इसकी वजह से शाम तक जीत-हार का फैसला हो गया। चकिया विधानसभा के परिणाम रात दस बजे के बाद घोषित हुए। इससे कार्यकर्ताओं को इंतजार करना पड़ा। बहरहाल, चकिया से भाजपा ने फिर कामयाबी दोहराई है। इससे कार्यकर्ताओं में उत्साह है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story