माक ड्रिल में बताया आग से बचाव का तरीका, फायरब्रिगेड कर्मियों ने सिखाई बारीकियां
पीडीडीयू नगर (चंदौली)। पीडीडीयू मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में गुरुवार को माक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें रेलकर्मियों को फायर फाइटिंग ट्रेनिंग दी गई। अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने आग से बचाव का तरीका बताया। अग्निशमन यंत्र के उपयोग, घरेलू गैस सिलेंडर में लगी आग को बुझाने की बारीकियां सिखाई गईं।
अग्निशमन विभाग के कर्मियों की ओर से आग लगने की घटना का सजीव प्रदर्शन किया गया। रेलकर्मियों को अग्निशमन यंत्र को चलाने, घरेलू गैस सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाने, खुले मैदान में लगी आग को बुझाते वक्त बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई। रेल अधिकारियों के अनुसार फायर ब्रिगेड के सहयोग से इस प्रकार के माकड्रिल का आयोजन किया गया, ताकि रेलकर्मी अग्निशमन के सामान्य उपायों से अवगत रहें और अगलगी की स्थिति में उसका प्रभावी ढंग से उपयोग कर सकें। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक समेत रेलवे के उच्चाधिकारी व अन्य रेलकर्मी मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।