शार्ट सर्किट से खेत में लगी आग, एक बीघा गेहूं जलकर राख 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। क्षेत्र के हटिया गांव में बुधवार की दोपहर शार्ट सर्किट से आग लग गई। इससे एक बीघा गेहूं जलकर नष्ट हो गया। सूचना के बाद भी पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम नहीं पहुंची। ऐसे में ग्रामीणों ने पानी डालकर किसी तरह आग बुझाई। 

हटिया गांव निवासी राहुल सिंह के खेत के बीच से बिजली का हाईटेंशन तार गुजरा है। बुधवार की दोपहर अचानक हवा के चलते तार आपस में टकराने लगे। तारों से निकली चिंगारी से खेत में खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई। खेत से धुआं उठता देख ग्रामीण भागकर खेत पर पहुंचे, तब तक आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते फसल धू-धूकर जलकर नष्ट हो गई। किसान का कहना रहा कि बिजली तार को हटाने के लिए कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन आज तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई। इसकी वजह से फसल जलकर नष्ट हो गई। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story