शार्ट सर्किट से कौशल विकास सेंटर में लगी आग, लैपटाप, प्रिंटर व प्रशिक्षुओं के अभिलेख जले 

chn
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सदर कोतवाली के फुटिया गांव में संचालित कौशल विकास केंद्र में सोमवार को शार्ट सर्किट से आग लग गई। इससे सेंटर में रखा लैपटाप, प्रिंटर और प्रशिक्षुओं के अभिलेख जलकर नष्ट हो गए। केंद्र संचालक ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। 

 

कौशल विकास केंद्र के संचालक अमर सिंह ने बताया कि सेंटर में सोमवार की भोर में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। सुबह लोग केंद्र की तरफ गए तो अंदर से धुआं निकलता देख संचालक को सूचना दी। वे भागकर मौके पर पहुंचे। अंदर जाकर देखा तो लैपटाप, प्रिंटर, फर्नीचर समेत 120 प्रशिक्षुओं के अभिलेख भी जलकर नष्ट हो गए। संचालक ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। बताया कि अगलगी की घटना में काफी नुकसान हुआ है। सबसे अधिक मुश्किल उन छात्र-छात्राओं के लिए हैं, जिनके अभिलेख जल गए हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story