सिवान में लगी आग, 15 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सैयदराजा थाना के भतीजा गांव के सिवान में शुक्रवार की दोपहर आग लग गई। इससे खेत में खड़ी गेहूं की 15 बीघा फसल जलकर नष्ट हो गई। सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। एसडीएम ने किसानों को उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया। 

अज्ञात कारणों से खेत में आग लग गई। सिवान से धुआं उठता देख ग्रामीण भागकर मौके पर पहुंचे। हवा के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। ग्रामीणों ने तत्काल फोनकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। अगलगी की घटना में किसान ओमप्रकाश मौर्य, ठाकुरी मौर्य, रामचेला मौर्य, अमरनाथ, महेंद्र राम आदि किसानों की फसल जलकर नष्ट हुई है। एसडीएम ने क्षति का आंकलन कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story