गुमटी में रहस्यमय परिस्थितियों में लगी आग, सामान जलकर नष्ट
चंदौली। सैयदराजा थाना के नौबतपुर गांव में सोमवार की रात गुमटी में रहस्यमय परिस्थितियों में आग लग गई। इससे गुमटी में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। दुकानदार ने मनबढ़ युवक पर गुमटी जलाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
किशन गुप्ता नौबतपुर में मुगटी में दुकान चलाता है। आरोप है कि मनबढ़ युवक से उसकी किसी बात को लेकर कुछ दिनों पहले बहस हो गई थी। युवक सोमवार की शाम दुकान पर आया और फिर बहस करने लगा। किशन दुकान बंदकर घर चला गया, लेकिन मनबढ़ युवक वहीं रुका रहा। मंगलवार की भोर में लोगों ने दुकान में आग लगने की सूचना दी। दुकानदार भागकर मौके पर पहुंचा, तब तक गुमटी में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया था। दुकानदार के मुताबिक लगभग 10 हजार का सामान जलकर नष्ट हो गया। भुक्तभोगी ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। एसओ उदय प्रताप सिंह ने बताया कि आग लगने की तहरीर मिली है। इसकी जांच की जा रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।