पुआल में लगी आग, अधजला शव मिला, फोरेंसिक टीम ने की जांच
चंदौली। अलीनगर थाना के रामपुर गांव के सिवान में पुआल में शनिवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। राख से एक शव बरामद किया गया। शव किसी महिला का प्रतीत होता है। पुलिस के अनुसार हड्डियों के अवशेष, चूड़ी व गले की लाकेट को अपने कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया।
रामपुर गांव के सिवान में दयाराम यादव व पन्ना बिन्द का लगभग पांच बीघे का पुआल एकत्र कर रखा गया था। शनिवार की देर रात पुआल में आग लग गई। आग को बुझाने रात में कोई नहीं गया, लेकिन रविवार की सुबह मौके पर पहुंचे ग्रामीणों व किसानों ने जले हुए पुआल की राख में अधजला शव देखा तो सन्न रह गए। पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के अवशेष को एकत्र कराया। शव के साथ चूड़ी, महिला के गले की लाकेट बरामद हुई। पुलिस ने इसे कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पूरी तरह से काबू पाया। घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। थानाध्यक्ष विनय प्रकाश सिंह ने बताया की हड्डियों के अवशेष मनुष्य के हैं या फिर जानवर के पता फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।