मोटर पार्ट्स की दुकान में लगी आग, सामान और चार बाइक जलीं, सूचना पर भी नहीं आया फायरब्रिगेड

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। नौगढ़ कस्बा स्थित मोटर पार्ट्स की दुकान में गुरुवार की रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। दुकान के अंदर रखा गैस सिलेंडर भी इसकी जद में आ गया। इससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। अगलगी की घटना में दुकान के अंदर रखा मोटर पार्ट्स के सामान के साथ ही मरम्मत के लिए आई चार बाइक जल गईं। सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंची। लोगों ने पानी व बालू डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया। 

मोटर मैकेनिक का काम करने वाले गुलाटी पटेल की कस्बे में मोटर पार्ट्स की दुकान है। बाइक मरम्मत का भी काम करते हैं। गुरुवार की शाम दुकान बंद कर घर चले गए। देर रात अचानक दुकान में आग लग गई। इससे दुकान के अंदर रखा मोटर पार्ट्स का सामान व मरम्मत के लिए आईं चार बाइक जल गईं। गैस सिलेंडर भी आग की जद में आने से तेज आवाज के साथ फट गया। आवाज सुनकर आसपास के लोगों की नींद खुल गई। घर के बाहर निकलकर देखा तो दुकान से धुआं निकल रहा था। लोगों ने तत्काल फोनकर इसकी सूचना फायरब्रिगेड को दी, लेकिन फायरब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंचा। लोगों ने पानी व बालू डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया। दुकानदार ने बताया कि दुकान में मोटर पार्ट्स के टायर, ट्युब, मोबिल,ब्रेक आयल, इनवर्टर, बैटरी, सोलर प्लेट, बाइक व साईकल के पार्ट्स, शौचालय का दरवाजा और मरम्मत के लाई गई चार बाइक भी जल गईं। लाखों का नुकसान हुआ है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story