तीन गांवों के सिवान में लगी आग, 31 बीघा गेहूं की फसल खाक, राजस्व विभाग ने किया सर्वे 

​​​​​​​
Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। गर्मी के दिनों में अगलगी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इससे किसानों की खून-पसीने की कमाई खाक हो रही। सोमवार को तीन गांवों के सिवान में आग लगने से 17 किसानों का 31 बीघा गेहूं जल गया। ग्रामीणों ने किसी तरह पानी डालकर आग पर काबू पाया। सूचना के बाद पुलिस व राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। प्रभावित काश्तकारों की क्षति का आंकलन कराया। किसानों को जल्द मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया। 

Chandauli

मुबारकपुर गांव के सिवान में सुबह के वक्त अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे, लेकिन आग की तेज लपटों के बीच बेबस नजर आए। किसी तरह साहस कर पानी डालकर आग बुझाई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इससे प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया। पुलिस व राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। राजस्व विभाग की टीम ने अगलगी की घटना में किसानों की हुई क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार की। मुआवजे दिलाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उधर भटौली में लगभग एक बीघा गेहूं जल गया। एसडीएम व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पीपी मीणा ने बताया कि लगभग एक दर्जन किसानों का 15 बीघा गेहूं जला है। किसानों को क्षतिपूर्ति दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं सदर ब्लाक के टीरो गांव में विद्युत शार्ट सर्किट से खेत में आग लग गई। इससे चार किसानों की 15 बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। ग्रामीणों ने प्रभावित किसानों को तत्काल मुआवजा देने की मांग की है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story