चार गांवों के सिवान में लगी आग, 53 बीघा गेहूं की फसल जली, किसानों को भारी क्षति 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सिवान में अगलगी में किसानों के अरमान धू-धूकर जल रहे हैं। शुक्रवार को चार गांवों के सिवान में लग गई। इसमें 23 किसानों की लगभग 53 बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग पर पानी डालकर काबू पाया। अगलगी की घटना से किसानों को भारी क्षति हुई है। उनके सामने अब घर-गृहस्थी चलाने का संकट खड़ा हो गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने किसानों को भरोसा दिलाया कि उनकी क्षति का आंकलन कर मुआवजा दिलाया जाएगा। 

 

शुक्रवार की दोपहर सिवान में अचानक आग लग गई। लोग भागकर सिवान में गए तो देखा कि आग की ऊंची लपटे उठ रही थीं। तत्काल फोनकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। तब तक आग तीन गांवों के सिवान तक फैल चुकी थी। फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में लगभग एक घंटे से अधिक समय लगा। हालांकि अगलगी की वजह से लगभग सौ एकड़ गेहूं व दलहनी फसल जलकर नष्ट हो गई। इससे किसानों को काफी क्षति पहुंची है। ग्रामीणों ने प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। 


किस गांव में कितने किसानों की जली फसल 
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि भतीजा गांव में अगलगी की घटना में 12 किसानों की 25 बीघा, एकौनी में सात किसानों की 25 बीघा, पिपरदहां में एक किसान की एक बीघा, परासी खुर्द गांव में तीन किसानों की साढ़े चार बीघा फसल जलकर नष्ट हो गई। प्रशासनिक आंकड़ों के मुताबिक 23 किसानों की 52.5 बीघा गेहूं जला है। डीएम ने किसानों को शासन के मानक के अनुरूप मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।


 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story