चार गांवों के सिवान में लगी आग, 25 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख, मुश्किल में किसान
चंदौली। बलुआ थाना के प्रभुपुर समेत चार गांवों के सिवान में बुधवार की दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई। इससे किसानों की लगभग 25 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग बुझने के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा। फसल बर्बादी की वजह से किसान सांसत में हैं।
बुधवार की दोपहर रामपुर के सिवान में लगी। तेज पछुआ हवा के चलते आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और मुर्देवा, प्रभुपुर और मिश्रपुरा गांव के सिवान तक पहुंच गई। सिवान से धुआं उठता देखकर किसान मौके पर पहुंचे। तत्काल फोनकर इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी और खुद आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। हालांकि आग की ऊंची लपटों के बीच किसान बेबस नजर आए। पानी डालकर जब तक आग बुझाई गई, तब तक चारों गांवों के सिवान में खेत में खड़ी लगभग २५ बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के अनुसार आग बुझने के बाद फायर ब्रिेगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। अगलगी की घटना में रामपुर के रामदेव यादव, मिश्रपुरा के संजय कुमार मिश्रा, सुशील मिश्रा, सुभाषचंद्र मिश्रा, संतोष मिश्रा, चंद्रशेखर, अरुण, रामसकल, दीपक, राजेंद्र मिश्रा, प्रभुपुर के सुदर्शन सिंह, तारकेश्वर सिंह, शंकर सिंह, शिवाजी सिंह सहित दर्जनों गांवों के किसानों का 25 बीघा गेहूं जला है। इससे किसानों को भारी क्षति हुई है। ग्रामीणों का कहना रहा कि दमकल की लेटलतीफी की वजह से फसल जल गई। यदि समय से गाड़ी पहुंची होती तो कम नुकसान होता। उन्होंने अधिकारियों पर हीलाहवाली का आरोप लगाया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।