अज्ञात कारणों से लगी आग, दस बीघे गेंहू की फसल जलकर राख, विधायक ने तत्काल मुआवजे का दिया भरोसा 

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सदर कोतवाली के बरठा गांव के सिवान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इससे किसानों की 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। सूचना के बाद फायरब्रिगेड की टीम व कोतवाली पुलिस मौके पहुंच गई। मौके पर पहुंचे विधायक रमेश जायसवाल प्रभावित किसानों को तत्काल मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया। 

 

बरठा स्थित काली मंदिर के पास खेत में अचानक आग लग गई। खेत से धुआं उठता देख किसान दौड़कर खेत पर पहुंचे। देखा तो गेहूं की फसल धू-धूकर जल रही थी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। किसानों ने फोनकर पुलिस व फायर ब्रिगेड़ को सूचना दी। किसानों ने कड़ी मशक्कत कर पानी डालकर किसी तरह आग बुझाई। तब तक फायर ब्रिगेड की टीम व पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गांव के किसान त्रिवेणी सिंह,  दुर्गा सिंह समेत अन्य किसानों का करीब 10 बीघा गेहूं जला है। मौके पर पहुंचे विधायक रमेश जायसवाल ने किसानों से बात की। उन्होंने फोन से एसडीएम व तहसीलदार से बात की। भरोसा दिलाया कि राजस्व विभाग की ओर से सर्वे कराकर तत्काल किसानों को मुआवजा दिलाया जाएगा। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story