चंदौली में दो जगहों पर लगी आग, घर-गृहस्थी का सामान खाक, बेघर हुए गरीब परिवार
चंदौली। जिले में शुक्रवार को दो अलग-अलग जगहों पर अगलगी की घटनाओं से घर-गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। गरीब परिवार घर जलने के बाद बेघर हो गए हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है।
बबुरी क्षेत्र के नगई गांव में संजय के घर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घर में रखा गृहस्थी का सामान मसलन बिस्तर, बेड, टीवी, कपड़े, अनाज आदि जलकर राख हो गए। पुलिस तथा फायर ब्रिगेड ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के वक्त घर में कोई नहीं था। संजय व उनका परिवार गांव में तेरही के आयोजन में शामिल होने के लिए गया था। पीड़ित के अनुसार घर का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। दूसरी घटना धीना थाना के चिलबिली गांव की है। यहां अज्ञात कारणों से रमाशंकर बिंद की रिहायशी मड़ई में आग लग गई। इससे 10 हजार नकदी सहित पांच साइकिल व गृहस्थी का सारा सामान जल गया। वहीं भैंस भी गंभीर रूप से झुलस गई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।