धक्का खाते आग बुझाने पहुंचा फायर ब्रिगेड, अखिलेश ने ट्वीट कर दुर्व्यवस्था पर सरकार को घेरा 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले में अगलगी की घटनाओं के चलते किसानों की खून-पसीने की कमाई बर्बाद हो रही है। संकट के समय में उन्हें फायर ब्रिगेड का भी साथ नहीं मिल पा रहा। विभाग की तमाम तरह की खामियां उजागर होने लगी हैं। आग पर काबू पाने पहुंचा फायर ब्रिगेड पहले ही खराब हो गया। ग्रामीणों को धक्का लगाकर उसे आगे पहुंचाना पड़ा। पूर्व सीएम व सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इसकी वीडियो अपने ट्वीटर हैंडलर पर साझा करते हुए सरकार को घेरा है। लिखा है कि धक्कामार राज में जनता के लिए बनी आपातकालनी सेवाएं स्वयं संकट में हैं। 


अप्रैल में कृषि प्रधान जनपद में रोजाना सिवान में आग लग रही है। इससे किसानों की खेत में खड़ी फसल धू-धूकर जल जा रही है। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड कहीं सब कुछ जलने के बाद पहुंच रहा तो कहीं बिना पानी के। इससे विभाग अपने उद्देश्यों को पूरा करने में विफल साबित हो रहा है। हद तो तब हो गई, जब आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी खेत से पहले ही बंद हो गई। इससे उहापोह की स्थिति पैदा हो गई। ग्रामीणों को मजबूरन फायर ब्रिगेड को धक्का मारना पड़ा। किसी तरह गाड़ी स्टार्ट हुई, तब तक किसानों का काफी नुकसान हो चुका था। मामला पूर्व सीएम तक पहुंच गया। उन्होंने अपने ट्वीटर पर लिखा कि भाजपा के धक्कामार राज में जनता के लिए बनी उत्तर प्रदेश की आपातकालीन सेवाएं स्वयं संकट में हैं। अब ये स्वयं जनता के सहारे हैं। ये कैसा विरोधाभास है। दरअसल, तंत्र की नाकामी जहां लोगों के लिए भारी पड़ रही। वहीं विपक्षी दलों के लिए सरकार को कटघरे में खड़ा करने का मौका भी मिल गया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story