होली की हुड़दंग में जमकर मारपीट, दोनों पक्षों से एक दर्जन घायल
चंदौली। होली के हुडदंग में कई स्थानों पर आपसी टकराव व मारपीट की घटनाएं हुईं। मुगलसराय कोतवाली के कटेसर, कुंडा खुर्द व महमूदपुर गांव में जमकर मारपीट हुई। इसमें दोनों पक्षों से दर्जनों लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को कोतवाली ले आई।
कटेसर गांव में नशे में दो पक्षों के लोगों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इसमे लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। वहीं कुंडा खुर्द व महमूदपुर में रंग लगाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। मारपीट में कई लोगों को चोटें आईं। ग्रामीणों ने पुलिस को फोनकर घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को कोतवाली ले आई। घायलों का मेडिकल मुआयना कराने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।